CM Himanta Biswa Sarma: "नए भारत को मदरसों की ज़रूरत नहीं... स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटियां की ज़रूरत हैं...

CM Himanta Biswa Sarma: "नए भारत को मदरसों की ज़रूरत नहीं... स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटियां की ज़रूरत हैं...
CM Himanta Biswa Sarma

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (CM Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा कि, "वह अपने राज्य में सभी मदरसों को बंद करने की योजना बना रहे हैं". कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के CM  हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि, "उनकी सरकार 600 मदरसों को पहले ही बंद कर चुकी है और बाकी सभी मदरसों को भी जल्द ही बंद कर दिया जाएगा ."

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि, "हमें मदरसे नहीं चाहिए, हमें इंजीनियर (Engineer) और डॉक्टर (Docter) चाहिए." इस कदम को उठाने लेकर एक पत्रकार द्वारा सवाल किए जाने पर सीएम हिमंता बिस्वा ने कहा कि, "नए भारत (India) को स्कूलों (Schools), कॉलेजों (Colleges) और यूनिवर्सिटियों (Universities) की ज़रूरत है, मदरसों की नहीं." उन्होंने आगे कहा कि, "नए भारत को मदरसे नहीं चाहिए... उसे यूनिवर्सिटियां, स्कूल और कॉलेज चाहिए..."

आपको बता दे कि, वर्ष 2020 में हिमंता बिस्वा शर्मा द्वारा एक कानून लाया गया था, जिसके ज़रिये सरकार द्वारा सभी संचालित मदरसों को स्कूलों में तब्दील किया जाएगा. असम के CM का कहना था कि, राज्य पुलिस (State Police) मदरसों में 'अच्छा वातावरण' बनाने के लिए बंगाली मुसलमानों (Bengali Muslims) के साथ मिलकर काम कर रही है, जिनका रवैया शिक्षा को लेकर सकारात्मक है.

विज्ञान तथा गणित (Science and Mathematics) भी विषयों के तौर पर मदरसों में पढ़ाए जाएंगे, और शिक्षा के अधिकार का सम्मान किया जाएगा, तथा शिक्षकों (Teachers) का डेटाबेस बनाकर रखा जाएगा.